Uncategorized

oneplus 5G फोन पर एक बार ‎फिर कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट

इस फोन का एमआरपी 66,999 रुपये है। बैंक ऑफर में इस फोन की कीमत को 1 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं

नई दिल्ली: oneplus 10 Pro 5G पर कंपनी एक बार फिर ग्राहकों को तगड़ा Discount दे रही है। 8GB RAM और 128GB Internal Storage वाले इस फोन को आप अमेजन इंडिया (Amazon India) पर 16 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 55,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

इस फोन का MRP 66,999 रुपये है। बैंक ऑफर (Bank Offer) में इस फोन की कीमत को 1 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। इस फोन पर 22,800 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस (Exchange Bonus) भी दिया जा रहा है।

oneplus 5G फोन पर एक बार ‎फिर कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट-once again company is giving bumper discount on oneplus 5G phone

120hz के रिफ्रेश रेट वाला एलटीपीओ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा

एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट (Additional Discount) आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। Amazon  की डील में आप इस फोन को आकर्षक No-cost EMI पर भी खरीद सकते हैं।

OnePlus का यह फोन जबर्दस्त कैमरा और डिस्प्ले (Camera and Display) के साथ आता है। इसमें आपको 120hz के रिफ्रेश रेट वाला LTPO फ्लूइड एमोलेड Display मिलेगा।

इस Display का साइज 6.7 इंच का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दे रही है। फोन 12GB तक की RAM और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन (Internal Storage Option) में उपलब्ध है।

oneplus 5G फोन पर एक बार ‎फिर कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट-once again company is giving bumper discount on oneplus 5G phone

32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

यह फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन (Powerful Snapdragon) 8 जेन 1 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो फोन में Led Flash के साथ तीन कैमरे दिए गए है।

इनमें 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर (Telephoto Sensor) शामिल है।

वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में कंपनी 80 Watts की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी दे रही है।

oneplus 5G फोन पर एक बार ‎फिर कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट-once again company is giving bumper discount on oneplus 5G phone

सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए

यह फोन 50 Watt की वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging) को भी सपोर्ट करता है। In-Display Fingerprint Sensor वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर Based Oxygen OS पर काम करता है।

oneplus 5G फोन पर एक बार ‎फिर कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट-once again company is giving bumper discount on oneplus 5G phone

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Bluetooth 5.2, GPS और Wi-Fi  के साथ सारे Standard Option दिए गए हैं। यह फोन एमरल्ड फॉरेस्ट और वोल्कैनिक ब्लैक (Forest and Volcanic Black) कलर ऑप्शन में आता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker