धनबाद: घटना गोविंदपुर अमलाटांड़ (Govindpur Amlatand) निवासी रमजान अंसारी के घर हुआ।
बता दें कि,डेढ़ माह की पुत्री की मौत सोमवार तड़के 3 बजे हो गई।
उसे 3 जून को ANM द्वारा नियमित टीकाकरण के तहत वैक्सीन (Vaccine) लगाया गया था।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी लापरवाही जनता द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिक डोज देने के कारण बच्ची की मौत
परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि ANM द्वारा वैक्सीन का अधिक डोज देने के कारण बच्ची की मौत हुई। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
जिप सदस्य सोहराब अंसारी की सूचना पर BDO संतोष कुमारसमेत कई अधिकारी गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने ANM को बर्खास्त करने और पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।