रांची: बुढ़मू थाना पुलिस ने कोटारी पुल के पहले लगे लोहे का रॉड चोरी करने के मामले (Iron Rod Stolen) में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार (Arrested) आरोपित का नाम वाहिद अंसारी है।
वह लोहरदगा का रहने वाला है। इसके पास से दो गैस सिलिंडर, एक ट्रक और एक मोबाइल बरामद हुआ है। यह जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने आज प्रेस कांफ्रेस में दी।