रांची: सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ के रांची नर्सिंग होम के समीप से आलोक उर्फ कान्हा को पांच किलो गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वह बूटी मोड़ स्थित आदर्श नगर का रहने वाला है।
इसके बाद से 5 किलो गांजा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
सिटी एसपी सौरभ ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गांजा के साथ पकड़ा गया।
मामले में युवक से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी टीम में नवल कुमार सिंह, संजय सिंह और पीसीआर 9 के पुलिसकर्मी शामिल थे।