कोडरमा में दो अलग-अलग घटनाओं में छत से गिरकर एक की मौत, महिला ने की आत्महत्या

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत दो लोगों की मौत (Two People Died Death) हो गयी।

पहली घटना में जयनगर थाना के गोहाल में मंगलवार की देर रात करीब दो बजे छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई। मृतक की पहचान सर्जन पासवान (60) ग्राम गोहाल जयनगर के रूप में हुई है।

मृतका की पहचान अंजली देवी के रूप में हुई

दूसरी घटना में कोडरमा थाना के पथलडीहा अनंतडीह में बुधवार की सुबह एक महिला ने सल्फास खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

मृतका की पहचान अंजली देवी (Anjali Devi) के रूप में हुई है। इसका कारण पति-पत्नी में झगड़ा बताया गया है। दोनों मामलों में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article