कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत पचगावां में गुरुवार को वज्रपात (lightning) से एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान नारायण राणा (40) के रूप में हुई है।
वह पचगावां तालाब स्थित जानवर चराने गया था। उसी समय तेज बारिश होने के दौरान वज्रपात से उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर डोमचांच थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया है।