Airtel के इन 4 Plans में मिलेंगी महीने भर की Validity, देखें Details

Central Desk
2 Min Read

Airtel Recharge Plans:  ने अपने यूजर्स के बेहतर Experience के लिए समय समय पर Recharge Plan में बदलाव करता रहता है। इस बार Airtel ने 4 नए सस्ते प्लान पेश किए हैं। ये प्लान 109 रुपए, 111 रुपए, 128 रुपए और 131 रुपए कीमत के हैं। हम

आइए जानते हैं Plans के बारे में Details से

Monthly validity will be available in these 4 plans of Airtel, see details

109 रुपए वाला Recharge Plan

एयरटेल के 109 रुपए वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200MB मोबाइल डेटा और 99 रुपए कस टॉक-टाइम (Talk Time) मिलेगा। लोकल, STD और लैंडलाइन वॉयस कॉल की कीमत 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगी। लोकल SMS के लिए 1 रुपए और STD के लिए 1.5 प्रति SMS चार्ज देना होगा।

Monthly validity will be available in these 4 plans of Airtel, see details

111 रुपए वाला Recharge Plan

एयरटेल के 111 रुपए के स्मार्ट रिचार्ज (Smart recharge) पर आपको 99 रुपए का टॉकटाइम और 200MB मोबाइल डेटा मिल रहा है। यह एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, इस प्लान में लोकल-एसटीडी और लैंडलाइन कॉल की कीमत 2.5 रुपए प्रति सेकंड होगी। लोकल SMS के लिए 1 रुपए और STD के लिए 1.5 प्रति SMS चार्ज देना होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

128 रुपए Recharge Plan

128 रुपए का एयरटेल प्लान 30 दिनों के लिए वैध है। लोकल और STD कॉल के लिए आपसे 2.5 रुपए प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपए प्रति सेकेंड का शुल्क लिया जाएगा। इस्तेमाल किए गए मोबाइल डेटा के लिए 0.50 रुपए/MB चार्ज किया जाता है।

Monthly validity will be available in these 4 plans of Airtel, see details

131 रुपए वाला Recharge Plan

एयरटेल का 131 रुपए का पैक एक महीने के लिए वैध है। यूजर्स से लोकल और STD कॉल के लिए 2.5 रुपए प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल (National video call) के लिए 5 रुपए प्रति सेकेंड चार्ज किया जाता है।

लोकल SMS की कीमत 1 रुपए और STD की कीमत 1.5 रुपए प्रति SMS है। यूजर से 0.50 रुपए प्रति MB डेटा चार्ज किया जाता है।

Share This Article