श्रीनगर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, अभियान जारी

News Aroma Media
1 Min Read

श्रीनगर: श्रीनगर के बेशंबर नगर इलाके में रविवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों बीच शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया। एक अन्य आतंकवादी के सुरक्षाबलों के घेरे में है। सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार मारा गया आतंकवादी गत सोमवार को श्रीनगर के मैसूमा इलाके में सीआरपीएफ के एक जवान की हत्या में शामिल था, जबकि दूसरा अभी भी मुठभेड़ स्थल पर फंसा हुआ है।

दोनों ओर से गोलीबारी जारी है

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जिले के बेशंबर नगर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर श्रीनगर पुलिस ने सेना तथा सीआरपीएफ के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article