OnePlus Y1 Smart TV : अगर आप एक शानदार Smart TV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको टेक कंपनी OnePlus का बड़े स्क्रीन साइज (Large Screen Size) वाला Smart TV ग्राहकों को सबसे सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर चल सेल के दौरान इस स्मार्ट TV पर 30% से अधिक का फ्लैट डिस्काउंट (Flat Discount) दिया जा रहा है।
बताते चलें वनप्लस का स्मार्ट TV Premium Features के साथ आता है और इसे कंपनी के Ecosystem का हिस्सा बनाया जा सकता है। यानी कि OnePlus यूजर्स अपने फोन की मदद से TV को कंट्रोल कर सकते हैं।
बैंक ऑफर्स का भी मिलेगा फायदा
OnePlus ने ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान प्रीमियम फीचर्स के साथ बनाई है और भारत में भी इसके पास बड़ा शेयर है। कंपनी देश में अल्ट्रा-प्रीमियम (Ultra-Premium) से लेकर बजट Smart TV Models तक बड़ा Portfolio Offer करती है।
OnePlus Y1 सीरीज के 40 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल पर बड़े फ्लैट डिस्काउंट (Big Flat Discount) के अलावा चुनिंदा बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। इन Offers के चलते स्मार्ट TV को18,999 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है।
जानिए कीमत
OnePlus Y1 स्मार्ट TV मॉडल की भारतीय मार्केट में कीमत 27,999 रुपये रखी गई है लेकिन Flipkart पर इसे 17 पसेंट Discount के बाद 24,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
इस TV के लिए Axis Bank Credit Card से भुगतान और EMI लेनदेन पर 10 पर्सेट की छूट दी जा रही है। Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 5% कैशबैक मिल रहा है।
EMI लेनदेन की स्थिति में 10 पर्सेट डिस्काउंट
ग्राहकों को Bank of Baroda Credit Card, IDFC FIRST Bank Credit Card और IndusInd Bank Credit Card से EMI लेनदेन की स्थिति में 10 पर्सेट डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके अलावा Citi Credit Card से भुगतान और EMI लेनदेन पर भी 10 पर्सेट छूट मिल रही है और ICICI Bank Debit/Credit Card • भुगतान या EMI लेनदेन पर 1400 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा।
OnePlus Y1 के शानदार फीचर्स
OnePlus Y1 स्मार्ट TV में 40 इंच का फुल HD LED Display 1920×1080 Resolution के साथ मिलता है और यह 60Hz Refresh Rate के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो TV में दो HDMI पोर्ट्स और दो USB Ports दिए गए हैं।
साथ ही बिल्ट-इन WiFi भी मिलता है। इसका डिस्प्ले 240nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर (Brightness Offer) करता है और गामा इंजन के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी देता है।
साउंड फीचर्स हैं कमाल
पावरफुल ऑडियो (Powerful Audio) अनुभव यूजर्स को देने के लिए OnePlus TV में कुल 20W आउटपुट वाले दो डाउन फायरिंग स्पीकर्स (Down Firing Speakers) दिए गए हैं।
इस TV में Dolby Audio सपोर्ट भी मिलता है और स्टैंडर्ड, सराउंड, क्लैरिटी और User जैसे कई साउंड मोड्स दिए गए हैं। OxygenPlay और OnePlus Connect सपोर्ट वाले इस TV में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar 3R Youtube जैसी OTT Apps का सपोर्ट भी मिलेगा।