विपक्षी दल राष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार उतारेंगे

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: विपक्षी दलों ने अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में सत्तारूढ गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारने पर सहमति व्यक्त की है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख सुश्री ममता बनर्जी के आह्वान पर बुधवार को यहां 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने करीब दो घंटे चली बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के बारे में रणनीति पर विस्तार से विचार विमर्श किया।

बैठक में करीब करीब सभी दलों की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के प्रमुख शरद पवार को विपक्ष का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की बात कही गयी लेकिन श्री पवार ने अभी सक्रिय राजनीति में बने रहने की बात कह कर इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।

Share This Article