नई दिल्ली: केंद्र सरकार की नई स्कीम ‘अग्निपथ’ के देशभर में हो रहे विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा कि “सेना भर्ती में केंद्र सरकार की नई योजना का देश में हर तरफ विरोध हो रहा है।
युवा बहुत नाराज हैं। उनकी मांग एकदम सही हैं। सेना हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, उनके सपनों को चार साल में बांधकर मत रखिए।”
ज्यादा उम्र के उम्मीदवार को भी मौका
आगे उन्होनें केंद्र सरकार से अपील कि है कि युवाओं को चार साल नहीं, पूरी ज़िंदगी देश सेवा करने का मौका दिया जाए। पिछले दो साल सेना में भर्तियां (Army Recruitment) ना होने की वजह से जो ज्यादा उम्र के हो गए, उन्हें भी मौका दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की नई स्कीम ‘अग्निपथ’ (Agnipath) का देशभर में उग्र रूप से विरोध हो रहा है। बेरोजगार युवा इसे केंद्र सरकार की चाल बताते हुए वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि सालों पसीना बहाने के बाद सिर्फ चार साल के लिए सेना में नौकरी कौन करेगा।