झारखंड

घरेलू शेयर बाजार में बहार, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी

मुंबई: अमेरिका में कोरोना के कहर से निपटने के लिए प्रोत्साहन पैकेज से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को फिर बहार आया। सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर नई बुलंदियों को छुआ।

सेंसेक्स 47,000 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर खुला और 47,354.71 तक उछला जोकि अब तक की ऐतिहासिक उंचाई है।

इसी प्रकार, निफ्टी 13,800 के ऊपर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान नई उंचाई 13,865.45 को छुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना राहत पैकेज पर हस्ताक्षर करने की खबर से एशियाई बाजार गुलजार हुआ।

सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 363.37 अंकों यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 47,336.91 पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 101.80 अंकों यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 13,851.05 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 180.05 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड उंचा स्तर 47,153.59 पर खुला और 47,354.71 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 47,152.03 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 65.90 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड उंचा स्तर 13,815.15 पर खुला और 13,865.45 की नई उंचाई को छुआ जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,813.50 रहा।

जानकार बताते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2.3 ट्रिलियन डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज पर हस्ताक्षर करने से एशियाई बाजारों में रौनक लौटी है।

इससे पहले ट्रंप ने इस पैकेज पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था।

यह पैकेज कोरोना महामारी से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निटपने के लिए दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker