नयी दिल्ली: ओयो ने बुधवार को बयान में कहा कि परीक्षा केंद्रों के लिए अलग-अलग जगहों पर यात्रा करने वाली महिला OYO ने ‘NEET-2022’ की परीक्षा देने वाली महिला अभ्यर्थियों को होटल किराये में विशेष छूट देने की घोषणा की है।ओं को होटल कमरे के किराये में 60 प्रतिशत तक की रियायत दी जाएगी।
विशेष छूट 16 और 17 जुलाई.. दो दिन के लिए मान्य रहेगी
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) देशभर के 497 शहरों में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के भाग लेने की उम्मीद है।
आतिथ्य प्रौद्योगिकी कंपनी ओयो (Hospitality technology company oyo) के अनुसार, यह विशेष छूट 16 और 17 जुलाई.. दो दिन के लिए मान्य रहेगी। यह छूट हासिल करने के लिए महिला अभ्यार्थी ओयो के ऐप पर छूट कोड ‘एनईईटीजेएफ’ डालकर रियायत पा सकती हैं।