बोकारो के PACS अध्यक्षों ने विधायक लंबोदर महतो से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा

Digital News
1 Min Read
#image_title

बोकारो: गोमिया (Gomia), पेटरवार, कसमार और जरीडीह प्रखंडों के पैक्स अध्यक्षों ने बुधवार को पेटरवार में गोमिया MLA डॉ लंबोदर महतो (Dr Lambodar Mahto) से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र (Letter of Demand) में कहा गया कि धान अधिप्राप्ति वर्ष 2011-12 से 2021-22 तक धान अधिप्राप्ति करने वाले पैक्सों को परिवहन मद ओर कमीशन की राशि बकाया है।

धान अधिप्राप्ति के पश्चात संबंधित PACS को झारखंड राज्य खाद्य आपूर्ति निगम (Jharkhand State Food Supplies Corporation) की ओर से 31 रुपये 25 पैसे प्रति क्विंटल की दर से कमीशन दिया जाना है परंतु लगातार धान अधिप्राप्ति के उपरांत भी पैक्स को अब तक कमीशन की राशि नहीं दी गयी है।

बकाए कमीशन की राशि उपलब्ध कराने का दिया भरोसा

यह भी कहा गया कि पैक्सों के पास किसी प्रकार का बकाया होने की स्थिति में विभाग की ओर से FIR दर्ज कर पैसों की वसूली कर ली जाती है।

पैक्स अध्यक्षों ने परिवहन मद और बकाए कमीशन की राशि भुगतान कराने की मांग की। मामले को MLA ने गंभीरता से लेते हुए इस मुद्दे को विभाग को अवगत कराते हुए बकाए कमीशन की राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article