इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को जाने-माने बैंक अधिकारी जमील अहमद को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (State Bank Of Pakistan) का नया गवर्नर नियुक्त किया।
यह नियक्ति ऐसे समय की गयी है जब देश विदेशी मुद्रा भंडार के साथ नकदी की कमी समेत आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है।
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के बयान के अनुसार, अहमद को पांच साल के लिये पद पर नियुक्त किया गया है। उनके पास बैंक क्षेत्र में काम करने का Governor 31 साल का अनुभव है।
अभी तक वह स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के डिप्टी गवर्नर थे।अहमद ने सऊदी अरब मौद्रिक एजेंसी (SAMA) में भी काम किया है
अहमद SBP के पूर्व प्रमुख Dr. Raza Baqir का स्थान लेंगे
यह नियक्ति ऐसे समय की गयी है जब देश विदेशी मुद्रा भंडार (Country Forex Reserves) के साथ नकदी की कमी समेत आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है।
साथ ही राजनीतिक स्तर पर अस्थिरता, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से कर्ज मिलने में देरी तथा रुपये के अवमूल्यन से अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
अहमद SBP के पूर्व प्रमुख Dr. Raza Baqir का स्थान लेंगे। उनका तीन साल का कार्यकाल चार मई को पूरा हो गया था।