इस्लामाबाद/काबुल: पाकिस्तान और ईरान ने 6.1 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के बाद अफगानिस्तान को सहायता आपूर्ति भेजी है, जिसमें युद्धग्रस्त देश के पक्तिका प्रांत में कम से कम 1,000 लोग मारे गए हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा कि राहत सामग्री में कंबल, तंबू और दवाएं शामिल हैं।
कार्यालय ने कहा कि सहायता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के निर्देश पर आई है, जिन्होंने पाकिस्तान की सरकार और लोगों की ओर से पीड़ितों को समर्थन दिखाया है।
आए भूकंप को दो दशकों में देश में सबसे घातक माना गया
इस बीच, काबुल (Kabul) में ईरानी दूतावास ने कहा कि तेहरान ने प्राथमिक उपचार की आपूर्ति करने वाले दो मालवाहक विमानों को अफगानिस्तान भेजा है।
दूतावास ने कहा कि उसने पड़ोसी देश को सहायता प्रदान करने के लिए अन्य आवश्यक उपाय किए हैं। बुधवार को आए भूकंप को दो दशकों में देश में सबसे घातक माना गया है।
भूकंप का केंद्र खोस्त शहर से 44 किमी दूर था और झटके पाकिस्तान (Pakistan) और भारत तक महसूस किए गए।