विदेश

पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने की नए राहत पैकेज की घोषणा

पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर देश के निम्न आय वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री शहबाद शरीफ (Prime Minister Shahbad Sharif) ने नए राहत पैकेज की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ (News Agency Xinhua) की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्र के नाम एक टेलीविजन संबोधन में, शहबाज शरीफ ने कहा कि हर महीने 2,000 रुपये देने के लिए राहत पैकेज का बजट 28 अरब पीकेआर ($140 million) रखा गया है।

राहत पैकेज का बजट 28 अरब पीकेआर

उन्होंने कहा कि यह पैकेज लगभग 85 मिलियन लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा, जो पाकिस्तान की कुल आबादी का लगभग एक तिहाई है।प्रधानमंत्री ने कहा कि इस राहत पैकेज को अगले वित्तीय बजट (Financial Budget) में शामिल किया जाएगा।

शरीफ ने कहा कि पूरे देश में यूटिलिटी स्टोर्स कॉर्पोरेशन (Utility Stores Corporation) को 10 किलोग्राम आटे के बोरे 400 पीकेआर की रियायती दर पर उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने आर्थिक नीतियों को सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ एक परामर्श प्रक्रिया शुरू करने की भी घोषणा की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker