पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर जब-तब बदल रही बयान, खुद अपने लिए खड़ा कर रही…

यही नहीं, सीमा की सचिन से पहली बार बात 2020 में हुई थी, जबकि सीमा ने पहले 2019 में बात होने की बात बताई थी

News Aroma Media
3 Min Read

नोएडा: पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा हैदर (Seema Haider) से पहले पुलिस ने पूछताछ की, फिर ATS पूछताछ कर रही है और अब जब सभी बयानों को मिलाया जा रहा है तो देखने को मिल रहा है कि उसने बयान कई बार बदले हैं।

DGP मुख्यालय लखनऊ की तरफ से जारी किए गए एक प्रेस नोट के मुताबिक सीमा हैदर ने UP के सोनौली बॉर्डर (Sonauli Border) से नहीं, बल्कि सिद्धार्थनगर के रूपनहडेही- खुनवा बॉर्डर से भारत में एंट्री की थी।

सीमा की सचिन से पहली बार बात 2020 में हुई

यही नहीं, सीमा की सचिन से पहली बार बात 2020 में हुई थी। जबकि सीमा ने पहले 2019 में बात होने की बात बताई थी।

केंद्रीय एजेंसियों की जांच में यह बात सामने आई है कि 13 मई को भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal border) सोनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर में किसी भी थर्ड नेशन सिटीजन की मौजूदगी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सीमा और सचिन (Seema & Sachin) ने इन्हीं दोनों जगहों से भारत में एंट्री का दावा किया था।

CCTV फुटेज खंगाले गए

जब उस दिन के CCTV फुटेज खंगाले गए तो वहां कहीं भी सीमा दिखाई नहीं दी। जैसा कि नियम है कि तीसरे देश का कोई भी नागरिक भारत-नेपाल सीमा से इस पार या उस पार जाता है तो दोनों देशों की पुलिस एक दूसरे को इसकी जानकारी देती है। लेकिन ऐसी कोई भी सूचना भारत की पुलिस को नहीं मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad

होटल के रजिस्टर में दोनों ने नहीं बताए अपने असली नाम

इससे साफ पता चलता है कि दोनों ने झूठी कहानी बनाई थी। ऐसा क्यों किया? इसकी अभी जांच की जा रही है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि Nepal में न्यू विनायक होटल (New Vinayak Hotel) के कमरा नंबर 204 में Seema Haider और सचिन फर्जी नाम और पते के साथ रहे थे।

वहां सीमा ने खुद को भारतीय और सचिन की पत्नी बताया था। होटल के रजिस्टर में भी दोनों ने अपने असली नाम नहीं बताए थे। बल्कि फर्जी नाम से वहां पर रहे थे।

एक दिन पहले ही नेपाल पहुंच गया था सचिन

सचिन एक दिन पहले ही नेपाल पहुंच गया था। जबकि सीमा अगले दिन नेपाल पहुंची थी। सीमा हैदर ने ATS की पूछताछ में कबूल किया कि वो सचिन के अलावा दूसरे भारतीय मर्दों के संपर्क में भी थी।

सीमा ने इन लोगों से भी पबजी गेम खेलते हुए जान-पहचान बनाई थी। जिन लोगों से सीमा ने संपर्क किया था, ज्यादातर Delhi- NCR के थे। सीमा ने जिन लोगों से पबजी के जरिए बात की थी, उन्हें भी ढूंढा जा रहा है।

Share This Article