पाकुड़: नगर थाना (City Police Station) पुलिस को बाइक चोर गिरोह (Bike Thief Gang) के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस (Police) ने रविवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया और साथ ही चोरी की बाइक भी जब्त कर ली है।
जब युवक से पूछताछ किया गया तो पता चला कि वह बाइक चोर गिरोह का सदस्य है।
उसने बताया कि शहरी क्षेत्र के अन्नपूर्णा कॉलोनी से उसने कुछ दिन पूर्व बाइक की चोरी की थी।
बाइक चोरी के आरोपी (Accused) का नाम डालिम शेख है। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने अपने गिरोह के कई राज खोलें।
बाइक चोरी कर करते थे उसकी बिक्री
मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ में इन दिनों बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय हैं।
गिरोह में शामिल चोर हटिया, डेली मार्केट, टोला-मोहल्ला से बाइक चोरी कर उसकी बिक्री किया करते है।
इस चोर गिरोह का पता लगाने के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयास कर रही थी।
इसी दौरान रविवार को नगर थाना क्षेत्र के मौलाना चौक के निकट एंटी क्राइम चेकिंग (Anti Crime Checking) के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली।