मेदिनीनगर: जिले में 21 पदाधिकारियों और तीनों SDO ने शनिवार को जिले में 116 PDS दुकानों का औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया।
उपायुक्त के स्तर से गठित टीम में प्रत्येक पदाधिकारियों को प्रति प्रखंड पांच PDS दुकानों के सघन जांच के आदेश दिये गये थे।
अधिकारियों ने जांच के क्रम में दुकानों में विगत वितरण (Past Distribution) की स्थिति,ऑनलाइन वितरण की स्थिति,विगत माह में आवंटित अनाज,वर्तमान माह में आवंटित अनाज,दुकान पर सूचना पट्ट अंकित है या नहीं,सभी पंजियां अद्यतन है कि नहीं आदि की जांच की गयी थी, जिसके बाद घोर लापरवाही की पुष्टि के बाद दो डीलरों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया।
जांच के दौरान 22 दुकानें बंद पायी गयी
साथ ही 36 डीलरों को शोकॉज़ किया गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर इन सभी डीलरों का लाइसेंस सस्पेंड (License Suspended) करने को कार्रवाई की जायेगी।
DSO प्रीति किस्कू (DSO Preeti Kisku) ने बताया कि जिन 36 डीलरों को स्पष्टीकरण किया गया है उनमें जांच के दौरान 22 दुकानें बंद पायी गयी थी वहीं 14 दुकानों में भौतिक सत्यापन के क्रम में भंडारित खाद्यान्न (Stored Food Grains) की मात्रा स्टॉक में कम पाया गया था।
उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने जिले के सभी PDS डीलरों से नियमित रूप से राशन वितरण करने अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही है।