पलामू: धीरे-धीरे दिन प्रतिदिन झारखंड (Jharkhand) में भी कोरोना (Corona) पांव पसार रहा है। कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या बढ़ रही है। इस बीच खबर मिल रही है कि पलामू जिला खनन पदाधिकारी (Palamu District Mining Officer) आनंद कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
सांस लेने में दिक्कत और बुखार के बाद उन्हें पलामू के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया था। इलाज करो ना जात में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अब डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए RIMS भेजा जा रहा है भेजा जा रहा है। आनंद कुमार लातेहार और पलामू (Palamu) जिला के खनन पदाधिकारी हैं।
झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 नए केस
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड (Jharkhand) में पिछले 24 घंटे में 27 नये केस मिले हैं।
इनमें पूर्वी सिंहभूम के 22, कोडरमा (Koderma) के 01, रांची के 02 और सरायकेला के 02 मरीज हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है। पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से 73 वर्षीया एक महिला की मौत हुई है।