पलामू: जिले के हैदरनगर प्रखंड की बडंडा पंचायत के मोकहर खुर्द गांव में शुक्रवार रात बारिश (Rain) में एक कच्चा मकान गिर गया, जिसके मलबे में दबने से मकान मालिक 55 वर्षीय सुरेश राम की मौत (Death) हो गई जबकि उसकी पत्नी तेतरी देवी घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड उप प्रमुख पप्पू कुमार पासवान मौके पर पहुंचे और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
घटना के वक्त घर के सदस्य उसी घर में सोए हुए थे
इसी तरह बिलासपुर पंचायत के ग्राम नौडीहा टोला भदई पर वार्ड नंबर 7 में राजेश राम का घर शुक्रवार की रात बारिश से गिर गया।
घटना के वक्त घर के सदस्य उसी घर में सोए हुए थे। शोर-शराबा (Noise) सुनकर जुटे ग्रामीणों ने मलबे से परिवार के सभी सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला।
मुखिया राजकुमार राम व समाजसेवी सुधीर सिंह (Social worker Sudhir Singh) ने कहा कि प्रभावित परिवारों को सरकारी आवास नहीं मिला था। ऐसे में स्थानीय प्रशासन से मिलकर प्रभावित परिवार को समुचित राहत व सहयोग दिलाया जायेगा।