पलामू: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 100 किलो के आसपास गांजा (Ganga) की खेप पकड़ी है।
साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ इलाके में NH 39 पर की गई। एक इनोवा कार (Innova Car) में गांजे के पैकेट बनाकर बिहार के औरंगाबाद ले जाया जा रहा था।
NCB की टीम में DSP और इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी शामिल थे। पुलिस को रांची से गुप्त सूचना (Secret Information) मिली थी कि छत्तीसगढ़ से गांजे की बड़ी डिलीवरी निकली है और उसे बिहार ले जाने की तैयारी है।
सिस्टम बनाकर पैकेट में भरकर गांजा रखा गया
पलामू आने के बाद NCB की टीम ने सतबरवा और सदर थाना पुलिस के साथ दोनों क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके दुबियाखाड़ में चेकिंग अभियान चलाया और एक Innova कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
सिस्टम बनाकर पैकेट में भरकर गांजा रखा गया था। NCB इस मामले में गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। संभावना है कि इसमें शामिल और लोग पकड़े जा सकते हैं।