पलामू: पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिला अंतर्गत श्री बंशीधर नगर थाने की पुलिस ने भवनाथपुर ब्लॉक (Bhavnathpur Block) के PM आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सिराज अहमद हत्या मामले (Siraj Ahmed Murder Case) का खुलासा कर लिया है।
सिराज की हत्या उसके साले टीपू सुल्तान एवं इमरान अंसारी ने की है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी SDPO प्रमोद कुमार केसरी (Pramod Kumar Kesari) ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई
उन्होंने बताया कि गत 14 जुलाई को नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के तुलसीदामर घाटी में अज्ञात लोगों के द्वारा भवनाथपुर ब्लॉक के PM आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सिराज अहमद (Block Coordinator Siraj Ahmed) की अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
SDPO ने बताया कि कांड का उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए SP अंजनी कुमार झा के निर्देश प्राप्त होने पर एक टीम का गठन किया गया था।
जांच के क्रम में पता चला कि सिराज अहमद ने अपनी पत्नी को शादी के दो दिन बाद ही छोड़ दिया था, जिसके बाद दोनों का मामला कोर्ट में भी चल रहा था।
दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
इसी क्रम में सिराज के साला टीपू सुल्तान एवं इमरान अंसारी ने मौका को देखते हुए गत 14 जुलाई को भवनाथपुर से लौटने के क्रम में तुलसीदामर घाटी में सिराज की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।
उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा 21 जुलाई को छापेमारी कर कांड के नामजद अभियुक्त टीपू सुल्तान एवं इमरान अंसारी (Tipu Sultan and Imran Ansari) को गिरफ्तार किया गया।
दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। दोनों गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठिया गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।