पलामू में TPC उग्रवादी संतोष भुइयां गिरफ्तार

0
26
Advertisement

पलामू: जिले के कुंदा थाना (Kunda Police Station) क्षेत्र अंतर्गत अनगड़ा जंगल में सुरक्षाबलों और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुत कमेटी (TPC) के बीच मुठभेड़ के बाद फरार उग्रवादी संतोष भुइयां को पलामू पुलिस (Palamu Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।

पलामू-चतरा सीमा मुठभेड़ के बाद फरार

TPC कमांडर संतोष भुइयां पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र स्थित नागद का रहने वाला है। वह शुक्रवार को पलामू-चतरा सीमा मुठभेड़ के बाद फरार हो गया था।

मुठभेड़ के बाद पलामू पुलिस ने सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान चलाकर संतोष भुइयां को गिरफ्तार किया।

थानों में कई मामले दर्ज

संतोष भुइयां पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में 2021 में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था।

वह 2022 में चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ की घटना में शामिल था। उसपर पलामू चतरा सहित अन्य जिलों के थानों में कई मामले दर्ज हैं।