पलामू: SP कार्यालय में 70वें पुलिस अधीक्षक (70th Superintendent of Police) के रूप में रिष्मा रमेशन (Rishma Ramesh) ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया।
निवर्तमान पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा (Chandan Kumar Sinha) ने कार्यभार सौंपा। पलामू जिले में पहली बार महिला IPS ने बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवा दी है।
इससे पहले पलामू समाहरणालय पहुंचने पर IPS अधिकारी रिष्मा रमेशन (Rishma Ramesh) को Guard of Honour दिया गया। मौके पर एएसपी ऋषभ गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
पदभार ग्रहण से पहले निवर्तमान पुलिस अधीक्षक और सहायक पुलिस अधीक्षक ने गुलदस्ता भेंट कर नए पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया।
नए SP ने पदभार ग्रहण करने के बाद उपस्थित पुलिसकर्मियों और पत्रकारों से भी बातचीत की। कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि पलामू जिले में सोशल एवं बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर कोशिश की जाएगी। अपराधियों और उग्रवादियों के साथ-साथ नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस जिले के लोग भयमुक्त माहौल में रहे, इसके लिए हर संभव प्रयास पुलिस की ओर से किया जाएगा।
आपसी भाइचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की
चुनौती के मुद्दे पर नये एसपी ने कहा कि हर प्रोफेशन में चुनौती मिलती है। पुलिस सेवा में भी चुनौती है, लेकिन चुनौतियों को लेते हुए कार्य करने में ही आनंद आता है।
लड़कियों को मैसेज देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वे बेहतर मुकाम हासिल कर सकती हैं तो उन्हें अपना प्रयास जारी रखना चाहिए।
मुहर्रम को लेकर उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से और आपसी भाइचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्हांेने कहा कि किसी तरह की विद्वेष की भावना न रखंे।
पुलिस के दरवाजे सबके लिए खुले हैं
सोशल मीडिया के मॉनिटर करने के मामले (Cases to Monitor) में कहा कि हर जिले में एक स्पेशल सेल होता है। इस जिले में भी होगा। उन्होंने सभी लोगों से इस मुद्दे पर सहयोग की अपील की।
पलामू की पहली महिला IPS होने के कारण महिलाओं एवं लड़कियों के लिए कुछ नया देखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी मेल हो या फिमेल, (Male or Female) उसे सभी के हित में कार्य करने पड़ते हैं।
उन्हांेने कहा कि पुलिस के दरवाजे सबके लिए खुले हैं। स्पेशल किसी जेंडर के हित में सोच नहीं रखते। इससे पहले IPS अधिकारी रिष्मा रमेशन धनबाद जिले में ग्रामीण एसपी के पद पर कार्यरत थी।