पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बंका नदी पुल (Banka River Bridge) से पहले बरवाडीह के आसपास हुई लूट मामले (Robbery Case) का पुलिस ने उद्भेदन किया है।
पुलिस ने तीन लुटेरों (Robbers) को गिरफ्तार कर लूटी गई स्कूटी, आइफोन, मोबाइल फोन, लूट में इस्तेमाल एक देशी कट्टा और बाइक बरामद किया है।
उल्लेखनीय कि गत 24 जून को बरवाडीह के आसपास तीन अज्ञात अपराधियों ने मेदिनीनगर के सुदना के सुरेश दुबे (Suresh Dubey) से लूटपाट की थी।
सरगना राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया
मोबाइल, स्कूटी, बैग, 38 हजार रुपये नगदी लूट लेने के संबंध में पाटन थाना में कांड संख्या 104/23 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया था।
सदर SDPO कार्यालय में सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने मंगलवार को बताया कि लूटे गिरोह के एक सदस्य 18 वर्षीय आनंद कुमार को गिरफ्तार किया गया।
उसकी निशानदेही पर सरगना राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लूट में इस्तेमाल देशी कट्टा (Deshi Katta) को बरामद किया गया। राहुल पूर्व में भी लूटकांड में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं।
सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांड के तीसरे आरोपित सरोज कुमार उर्फ सूरज (18) को पकड़ा गया। आरोपितों की निशानदेही पर कांड में लूटी गई स्कूटी, तीन मोबाइल एवं एक बैग बरामद किया गया।
सभी को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है। राहुल नावाजयपुर के कोल्हुआ, सरोज कुमार उर्फ सूरज पाटन के करर कला एवं आनंद कुमार इसी थाना क्षेत्र के किशुनपुर का निवासी है।
पुलिस टीम में पाटन के थाना प्रभारी गुलशन गौरव, पुअनि राबिन्स कुमार, सअनि सह किशुनपुर ओपी प्रभारी कुमार नीरज एवं जवान शामिल थे।