बिजनेस

110 रुपये खर्च करने पर घर आएगा PAN Card, जानिए बनाने की आसान प्रक्रिया

PAN Card : आजकल पैन कार्ड (Pan Card) सबसे ज़रूरी कागजात में से एक है। कोई बैंक के काम हो या इनकम टैक्स से जुड़े काम हो सभी के लिए PAN Card ज़रूरी है। अगर आपको भी पैन बनवाना चाहते हैं तो आप इसे घर बैठे भी बना सकते हैं।

आइए जानते बनाने की आसान प्रक्रिया।

PAN Card बनवाने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होती है। ऑनलाइन PAN Card NSDL (https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html) या UTITSL (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/) से अप्लाई किया जा सकता है।

PAN Card Apply करने के लिए आपको 93 रुपये (GST के बिना) देना होता है। यह पीस भारतीय नागरिकों के लिए है। अगर कोई विदेशी नागरिक PAN Card अप्लाई करना चाहता है तो उसे 864 रुपए (बिना GST) फीस देना होता है।

ऑनलाइन फीस Credit/Debit Card के जरिए भर सकते हैं। इसके साथ Net Banking या Demand Draft से भी फीस भर सकते हैं।

PAN Card Application भरने के बाद Documents की List आपके सामने आ जाएगी। एप्लीकेशन भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स भेजना जरूरी होगा।

अगर आप डॉक्यूमेंट नहीं भेजते हैं तो एप्लीकेशन आगे प्रोसेस नहीं होगा। एप्लीकेशन को फाइनल स्टेज तक पहुंचाने के लिए सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी NSDL/UTITSL ऑफिस भेजना आवश्यक है। प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका PAN Card 10 दिनों के अंदर आपके घर आ जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker