गिरिडीह: जिले के कृषि प्रधान गिरिडीह , गाण्डेय ,जमुआ प्रखंड में शनिवार को प्रथम चरण में ग्राम पंचायतों के लिए भारी संख्या मतदाताओं ने वोट डाले ।
हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शाम तीन बजे तक तीनों प्रखंडो में 72 .46 फीसद मतदान हुआ। 4 लाख 44 हजार 459 मतदाताओं वाले तीनों प्रखंडों में सुबह छ्ह बजे से ही अधिकांश बूथों पर वोटरो की लम्बी कतार लगी थी।
मतदाताओं में उत्साह का आलम यह था कि 40,42 ड्रिग्री अधिकतम तापमान के बीच लोगों ने घंटों अपनी बारी का इंतजार कर ग्राम सभाओं के चारों पदों के लिए भयमुक्त माहोल में मतदान में भाग लिया।
बूथों पर पहुंच कर लोगों से निर्भिक होकर वोट डालने की अपील की
जिला कंट्रोल रूम से प्राप्र जानकारी के अनुसार गिरिडीह में , 73. 86 प्रतिशत, जमुआ में 71 54 प्रतिशत और गाण्डेय में 72 .41 प्रतिशत मतदान हुआ।
इससे पहले सुबह सात बजे तीनों प्रखंड़ों के 1281 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग कार्य शुरू हुआ। पहले दो घंटों में 15 फीसद लोगो ने वोट डाले।
जैसे जैसे समय वीता मतदान की रफ्तार बढ़ती चली गयी। दोपहर दो बजे तक 58 फीसद लोगो ने वोट किया।
इस दौरान मतदान केन्द्रों पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, डीएसओ गोतम भगत समेत अन्य आला अधिकारियों ने बूथों पर पहुंच कर लोगों से निर्भिक होकर वोट डालने की अपील की।