पंचायत चुनाव : सबसे अधिक बुंडू में 39.2 प्रतिशत मतदान

0
23
jharkhand panchayat election bundu
Advertisement

रांची: पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रांची जिले के बुंडू, राहे, सोनाहातू एवं तमाड़ (Bundu, Rahe, Sonahatu,Tamad) प्रखंड में वोट डाले जा रहे हैं।

जिला प्रशासन के अनुसार शनिवार को अब तक बुंडू में सबसे अधिक मतदान हुआ है।

बुंडू में 39.2 प्रतिशत, सोनाहातू 31.2 प्रतिशत, राहे 34.8 प्रतिशत और तमाड़ 36.2 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है।

सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। लगातार हर मतदान केंद्रों का वह खुद बाइक से घूम घूम कर जायजा ले रहे हैं।