खूंटी : झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए हुई वोटिंग में लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा (Padma Bhushan Kadiya Munda) ने अपने गांव अनिगड़ा स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया।
मौके पर कड़या मुंडा ने कहा कि मतदान करना देश के हर योग्य व्यक्ति का सबसे बड़ा कर्तव्या है। इससे ही स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत गांव की सरकार चलती है।
मतदान करना देश के हर योग्य व्यक्ति का सबसे बड़ा कर्तव्या-मुंडा
इधर खूंटी के विधायक और राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा(Former Rural Development Minister Neelkanth Singh Munda) ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पैतृक गांव माहिल स्थित बूथ में मतदान किया।
उन्होंने कहा कि गांव की सरकार बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने पसंद का प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट अवश्य डालना चाहिए। यह हमारा सबसे बड़ा अधिकार और कर्तव्य भी है। विधायक ने कहा, मेरा वोट माहिल गांव की प्रगति के लिए है।