झारखंड

पंकज मिश्रा को बिरसा मुंडा जेल से लाया गया RIMS

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में गिरफ्तार मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि Pankaj Mishra को शनिवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रिम्स लाया गया।

पंकज मिश्रा को पेशाब में जलन और पेट में दर्द की शिकायत के बाद इमरजेंसी में लाया गया। रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी (Dr. Mrityunjay Saraogi) की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

जेल में रहने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी

पंकज मिश्रा RIMS के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। यूरिन जांच के लिए सैंपल लिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे इलाज की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था। जेल में रहने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।इसके चलते लंबे समय तक रिम्स में उनका इलाज चला था। इसके बाद उन्हें CIP में भर्ती किया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker