झारखंड

खूंटी में अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मियों ने CS कार्यालय का किया घेराव

खूंटी: Jharkhand अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ (Jharkhand Contracted Para Medical Workers Union) के बैनर तले जिला के पारा चिकित्सा कर्मियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय (Civil Surgeon Office) का घेराव किया।

लॉयल्टी बोनस (Loyalty Bonus) को मूल मानदेय में जोड़ने की मांग को लेकर आयोजित घेराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी शामिल हुए।

सुबह 10 बजे से अपराहन चार बजे तक चले इस आंदोलन के दौरान आंदोलनकारी चिकित्सा कर्मी सिविल सर्जन कार्यालय के गेट के समक्ष धरना (Strike) में बैठकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे।

आंदोलनरत कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो से वार्ता की

इस दौरान सिविल सर्जन (Civil Surgeon) सहित अन्य कर्मियों को कार्यालय से बाहर नहीं जाने दिया गया।

बाद में आंदोलनरत कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल से सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो (Dr. Ajit Khalkho) ने वार्ता की।

वार्ता के क्रम में सिविल सर्जन ने उनकी मांगों पर तीन दिन में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सिविल सर्जन के इस आश्वासन पर आंदोलनरत कर्मियों ने 15 दिनों तक अपने आंदोलन को स्थगित रखने का निर्णय लिया और चेतावनी दी कि उनकी मांग पर यथोचित कार्रवाई नहीं हुई तो 15 दिनों बाद तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker