झारखंड

झारखंड में पारा शिक्षकों ने मानदेय में वृद्धि करने के लिए की आवाज बुलंद

हजारीबाग : स्थानीय एपीजे अब्दुल कलाम पार्क (APJ Abdul Kalam Park) में रविवार को एकीकृत पारा शिक्षक (Para Teacher) संघर्ष मोर्चा बरही प्रखंड की एक अहम बैठक संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव मनोज घोष व संचालन CRC अध्यक्ष Deepak Yaadav ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई।

इसके अलावा सर्टिफिकेट जांच और बीआरसी में उपलब्ध आधार मशीन से विद्यार्थियों को आधार नहीं बनाए जाने पर भी चर्चा हुई।

बीआरसी में उपलब्ध आधार मशीन से आधार कार्य पर दिया जोर

बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षकों ने सरकार से यथाशीघ्र आकलन परीक्षा (ASAP ASSEMBLY TEST) आयोजित कर उनके मानदेय में 10% की वृद्धि करने और टेट पास शिक्षकों को सीधे वेतनमान दिए जाने व सीधी नियुक्ति की मांग रखी गई।

इसके अलावा बैठक में BRC में उपलब्ध आधार मशीन से आधार कार्य न कर अन्यत्र कार्य कर अवैध उगाही किए जाने का विरोध किया गया।

साथ ही विद्यालय वार आधार कार्य करने की मांग की गई। बैठक में सीआरसी अध्यक्ष सहित प्रकाश सिंह, नंद किशोर पांडे, रंजीत कुमार सिंह, नरेश कुमार यादव, नंदलाल राणा, दिनेश कुमार यादव, अशोक कुमार, निर्मल कुमार दास, स्वाति कुमारी, सुनीता कुमारी, शीला कुमारी, प्रीति कुमारी, ज्योति लक्ष्मी, अभिमन्यु यादव, महेंद्र रविदास, बबीता कुमारी, रेणु कुमारी, गुप्ता ललिता, कुमारी रिंकू कुमारी, पुष्पा कुमारी और मो मुबारक हुसैन मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker