झारखंड

सीएम हेमंत सोरेन से पारा शिक्षकों का अनुरोध, बोले-आप पर है भरोसा, 65 हजार टीचर्स का करियर बर्बाद होने से बचा लीजिए

न्यूज़ अरोमा रांची/साहिबगंज: समग्र शिक्षा अभियान के तहत अब हम लोगों के पास मार्च 2022 तक ही समय बचा है।

हम सभी को आप पर भरोसा है। राज्य के 65 हजारा पारा टीचर्स का करियर बर्बाद होने से बचा लीजिए।

यह अपील झारखंड के पारा टीचर्स ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है।

छह बार राष्ट्रपति पदक-एक बार शौर्य चक्र से नवाजे गये प्रकाश रंजन मिश्रा की गोली का शिकार बना जीदन गुड़िया

मुख्यमंत्री का बरहेट विधानसभा क्षेत्र में आगमन हुआ था। यहां पतना ब्लॉक में मुख्यमंत्री को पारा शिक्षक संघ पतना ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल ने मांगपत्र सौंपा।

Batons and tear gas to beat para-teacher rage - Telegraph India

इस दौरान सीएम से डेलीगेशन ने कहा कि हम सभी पारा शिक्षक आप पर पूरा विश्वास करते हैं लेकिन हमें इसी बात का डर सता रहा है कि अगर इस अवधि में हमारी समस्या का हल नहीं निकला तो हमलोग पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे।

आयकर विभाग का रोचक टवीट, ‘फाइल करो झट से, प्रोसेसिंग होगी पट से

भरोसा रखिए, हर समस्या का होगा समाधान

इस पर सीएम ने कहा-मुझपर भरोसा रखिए। हम प्रयास कर रहे हैं, सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार ने पारा शिक्षकों के मैटर को उलझाकर बहुत सारी परेशानियां पैदा कर दी है। मुझे इसे लाइनअप करने में समय लग रहा है।

jharkhand government in action mode on protest by para teachers

क्या कहता है पारा टीचर्स संघ

इस पर प्रखंड अध्यक्ष जयराज भारद्वाज ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत अब हम लोगों के पास मार्च 2022 तक ही समय बचा है।

इस बीच हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भविष्य समाप्त हो जाएगा।

हम सभी पारा शिक्षक आप पर पूरा विश्वास करते हैं, लेकिन हमें इसी बात का डर सता रहा है कि अगर इस अवधि में  हमारी समस्या का हल नहीं निकला तो हमलोग पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे।

झारखंड में यहां विधवा महिला ने दो बच्चों की मां अपनी दिव्यांग बेटी से जिस्मफरोशी कराने का दामाद पर लगाया आरोप, पुलिस से इंसाफ की लगाई गुहार

वहीं, उपाध्यक्ष प्रेमलता हांसदा और बेंजामिन बेसरा ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं करेंगे तो कौन करेगा।

दिनभर डटे रहे सैकड़ों पारा शिक्षक

इस दौरान जयराम भारद्वाज ने सभी पारा टीचर्स से मिलकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

कहा- केवल 65000 पारा शिक्षकों के कल्याण की बात करें तो मुख्यमंत्री को कोई भी निर्णय लेने के बाध्य किया जा सकता है, लेकिन अगर अलग-अलग होकर लड़े तो भविष्य अंधकार होने से कोई नहीं रोक सकता है।

इस दौरान पतना प्रखंड के सैकड़ों पारा शिक्षक दिनभर डटे रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker