पारूल चौधरी ने लॉस एंजिलिस में 3000 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय धाविका पारूल चौधरी (Parul Chaudhary) ने लॉस एंजिलिस में साउंड रनिंग मीट के दौरान राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और महिला 3000 मीटर स्पर्धा में नौ मिनट से कम समय लेने वाली देश की पहली एथलीट बनी।

पारूल ने शनिवार रात आठ मिनट 57.19 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

स्टीपलचेज (Steeplechase) की विशेषज्ञ पारूल ने छह साल पहले नयी दिल्ली में सूर्या लोंगनाथन के नौ मिनट 4.5 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा।

वह महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में चुनौती पेश करेंगी

रेस में पारूल पांचवें स्थान पर चल रही थी लेकिन अंतिम दो लैप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पोडियम पर जगह बनाने में सफल रही।

तीन हजार मीटर गैर ओलंपिक स्पर्धा है जिसमें भारतीय खिलाड़ी (Indian players) ज्यादातर प्रतिस्पर्धा पेश नहीं करते।

- Advertisement -
sikkim-ad

पारूल को इस महीने अमेरिका के ओरेगन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप (world Championships) के लिए भारतीय टीम में भी जगह दी गई है। वह महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में चुनौती पेश करेंगी।

उन्होंने पिछले महीने चेन्नई में राष्ट्रीय चैंपियनशिप (National Championship) में महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज का खिताब जीता था।

Share This Article