क्राइम

Patiala House Court : PFI के 18 सदस्यों की NIA हिरासत पांच दिन और बढ़ी

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के गिरफ्तार 18 सदस्यों की NIA हिरासत 5 दिन और बढ़ा दी है।

आज इन आरोपितों की NIA हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें Court में पेश किया गया था।

कोर्ट ने 22 सितंबर को सोमवार तक NIA की हिरासत में भेजा था।

देशभर में 106 PFI सदस्य गिरफ्तार हुए

NIA ने 22 सितंबर को 11 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में PFI के दफ्तरों और उनके सदस्यों के यहां छापेमारी (Raid) की थी।

देशभर में 106 PFI सदस्य गिरफ्तार हुए। इन पर टेरर फंडिंग (Terror Funding) और लोगों को प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ने के लिए बरगलाने का आरोप है।

इसी क्रम में PFI के 18 सदस्यों को NIA ने 22 सितंबर की सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।

इन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर आतंकवादियों (Terrorists) को धन मुहैया कराए और उनके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की।

इस मामले में ED जांच कर रही है।

ED 2020 में दिल्ली में दंगों को भड़काने, UP के हाथरस (Hathras) में एक दलित महिला के साथ कथित गैंगरेप और उसकी Death के मामले में साजिश रचने और कुछ अन्य मामलों में PFI के वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है।

ED ने लखनऊ में मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के मामले में PFI पदाधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट (Charge Sheet) दाखिल कर चुकी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker