बिहार

बिहार के प्राइमरी स्कूलों में हेड मास्टर के लिए होने वाली परीक्षा स्थगित

पटना: बिहार के प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) में हेड मास्टर की नियुक्ति (Appointment) के लिए हाेने वाले परीक्षा को स्थगित (Postpone the Exam) कर दिया है।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने परीक्षा स्थगित करने का कारण नहीं बताया है। आयोग ने अधिकारिक बेवसाइट (Website) पर इस संबंध में नोटिस जारी की है।

Primary Head Master Recruitment के लिए लिखित परीक्षा (Written exam) का आयोजन 28 जुलाई को किया जाना था।

जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार अपरिहार्य कारणों के चलते परीक्षा को स्थगित किया गया है। अब इस परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया जा सकता है। हालांकि, आयोग ने इसकी तिथि निर्धारित नहीं की है।

हेड मास्टर के करीब 40 हजार पदों पर नियुक्तियां हाेनी है

उल्लेखनीय है कि राज्य के Primary Schools में हेड मास्टर के करीब 40 हजार पदों पर नियुक्तियां हाेनी है।

इसमें सामान्य वर्ग के लिए 16204, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद आरक्षित हैं।इसके साथ ही दिव्यांग के लिए भी चार प्रतिशत सीट आरक्षित है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker