पटना: आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी हैं। छात्रों ने शुक्रवार 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है, जिसे जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने समर्थन देने का एलान किया है।
जन अधिकार छात्र परिषद और युवा परिषद छात्रों के समर्थन में कल बिहार बन्द को सफल बनाएगा। पप्पू यादव ने आज यहां कहा कि छात्रों को गोली और लाठी के बल पर धमकाया जा रहा हैं।
केंद्र और राज्य सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के कारण लगभग तीन करोड़ से ज्यादा छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया हैं।
जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष में प्रेस से बातचीत में बंद को समर्थन देने की घोषणा की हैं। पप्पू यादव ने कहा कि छात्र अहिंसक तरीके से अपनी लड़ाई को लड़ रहे हैं।
केंद्र सरकार और प्रशासन जबरन इस आंदोलन को हिंसक बना रहा हैं। छात्र आंदोलन का जाप सभी तरीकों से पुरजोर समर्थन करेगी।