मधुबनी: जिला मुख्यालय स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय (Bharatiya Janata Party Office) के सभागार में शुक्रवार को पटना की घटना पर रोष प्रदर्शन (Rampage) हुआ।
जिला अध्यक्ष श्री शंकर झा की अध्यक्षता में लोगों ने पटना में लाठीचार्ज की तीव्र भर्त्सना की।पुलिस लाठी प्रहार से विजय सिंह की हुई मौत पर दुखद संवेदना प्रकट की गई।
घटना के विरोध में भाजपाईयों द्वारा न्याय मार्च (Justice March) निकाला गया। महागठबंधन सरकार विरोधी नारा लगाया।
पटना में भाजपा द्वारा गांधी मैदान से लेकर विधान सभा मार्ग ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को बिहार सरकार के द्वारा पुलिस ने निर्ममता पूर्वक लाठीचार्ज किया।
कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर इस विरोध मार्च में शामिल हुए
जिसमें जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह की भी मौत हो गई। उसके विरोध में शुक्रवार को शहर के विभिन्न मार्गो में विरोध मार्च निकाला गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर इस विरोध मार्च में शामिल हुए । बताया कि नीतीश कुमार सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है।
भाजपा पूरे बिहार में विरोध मार्च (Protest March) निकालकर विरोध दिवस मना रही है। कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार यादव संजय पांडे राजीव कुमार सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।