झारखंड

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस तीसरे ट्रायल के दौरान पहुंची रांची

इसके पहले ट्रेन कोडरमा 9.39 पर पहुंची और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद कोडरमा स्टेशन से अपने अगले गंतव्य स्थान हजारीबाग टाउन के लिए रवाना हो गई

रांची: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna-Ranchi Vande Bharat Express) का तीसरा और अंतिम ट्रायल रन किया गया। यह ट्रेन रविवार को रांची में एक बजे पहुंची। इसके बाद चार बजकर 15 मिनट पर पटना के लिए रवाना हो गई।

इसके पहले ट्रेन कोडरमा 9.39 पर पहुंची और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद कोडरमा स्टेशन (Koderma Station) से अपने अगले गंतव्य स्थान हजारीबाग टाउन के लिए रवाना हो गई।

प्लेटफार्म संख्या 6 खाली नहीं होने के कारण यह ट्रेन कोडरमा में हावड़ा दिल्ली डाउन लाइन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर रुकी और उसी प्लेटफार्म से उसे हजारीबाग, बरकाकाना, रांची नई रेल लाइन (New Rail Line) पर कोडरमा से शिफ्ट किया गया।

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस तीसरे ट्रायल के दौरान पहुंची रांची-Patna-Ranchi Vande Bharat Express reached Ranchi during the third trial

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नरेन्द्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इससे पहले 12 जून को पहला और 18 जून को दूसरा ट्रायल रन किया गया था। वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में कोडरमा से क्रू मेंबर सवार हुए, जो ट्रेन को रांची लेकर गए।

पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) हरी झंडी दिखाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वाह्न 10ः30 बजे करेंगे। यह ट्रेन पटना से हटिया तक चलेगी। इस रूट पर दो बार ट्रायल रन सफल रहा है।

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस तीसरे ट्रायल के दौरान पहुंची रांची-Patna-Ranchi Vande Bharat Express reached Ranchi during the third trial

समय-सारिणी स्वीकृति होते ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा

कोडरमा के स्टेशन प्रबंधक रविंद्र कुमार (Station Manager Ravindra Kumar) ने बताया कि 27 जून को उद्घाटन होने के बाद यह ट्रेन नियमित तौर पर सप्ताह में मंगलवार छोड़कर छह दिन रांची से पटना तक चलेगी। कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना समेत कई स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।

वंदे भारत ट्रेन हटिया स्टेशन (Hatia Station) से अपराह्न बाद 3:55 बजे खुलेगी और शाम 4:10 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद शाम 4:15 बजे पटना के लिए रवाना होगी।

यह रात 10:10 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन 6ः15 घंटे में 385 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसकी औसतन गति 61 किलोमीटर होगी। समय-सारिणी स्वीकृति (Time Table Approval) होते ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker