पटना में सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक हालत में मिली लड़कियां

0
11
Patna Sex racket exposed , girls found in objectionable condition
#image_title
Advertisement

Sex Racket in Patna: बिहटा में दूसरी बार पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा (Sex Racket Exposed) किया।

सह डोमूनिया पुल के पास प्रिंस होटल (Prince Hotel) में सेक्स रैकेट का कारोबार ज़ोरोशोर से चल रहा था। इस मामले में पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी।

जिसको गंभीरता से लेकर पुलिस ने होटल में छापेमारी कर दर्जनों लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

साथ ही कई आपत्तिजनक सामान और बाइक भी जब्त किया है। इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल सभी लोग से पूछताछ की जा रही है साथ ही उनके आधार कार्ड की जांच की जा रही है।

पटना में सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक हालत में मिली लड़कियां-Sex racket exposed in Patna, girls found in objectionable condition

पहले भी आ चुके ऐसे मामले

छापेमारी की सूचना पर इलाके के लोग हैरत में पड़ गए और सेक्स रैकेट (Sex Racket) का नाम सुनते ही दंग रह गए। बिहटा में थाना से महज कुछ ही दूरी पर देह व्यापार का कारोबार कई दिनों से चल रहा था।

ग्राहकों से ऊंची रकम लेकर डिमांड के अनुसार लड़कियों को लाया जाता था। बिहटा में यह कोई पहला मामला नहीं है।

पटना में सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक हालत में मिली लड़कियां-Sex racket exposed in Patna, girls found in objectionable condition

निजी मकान में देह व्यापार

इसके पहले भी थाना से महज कुछ ही दूरी पर एक निजी मकान में देह व्यापार का कारोबार (Prostitution Business) चल रहा था।

पटना में सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक हालत में मिली लड़कियां-Sex racket exposed in Patna, girls found in objectionable condition

इस मामले में पुलिस ने संचालिका समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इधर, छापेमारी (Raid) के दौरान दर्जनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है।