मुंबई: दुनियाभर में टेक कंपनियों के शेयरों में इनदिनों में गिरावट आई है। भारत की नए दौर की कंपनियां भी इससे अछूती नहीं रह गई है।
देश की चार इंटरनेट बेस्ड कंपनियों पेटीएम, जोमैटो और पॉलिसीबाजार के शेयरों में गिरावट से निवेशकों का 1.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
लिस्टिंग के पहले दिन इन कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 3.58 लाख करोड़ रुपये थी। देश की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी पेटीएम का मार्केट कैप 18 नवंबर को 1,01,399.72 करोड़ रुपये था जो अब 45,597 करोड़ रुपये गिरकर 55,802 करोड़ रुपये पर आ गया है।
यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब दो-तिहाई कम पर ट्रेड कर रहा है। इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, लेकिन गिरते-गिरते यह 850 रुपये पर आ गया है।
ठीक इसतरह नायका का मार्केट कैप लिस्टिंग के दिन 1,04,360.85 करोड़ रुपये था जो अब 33,052.30 करोड़ रुपये घटकर 71,308.55 करोड़ रुपये बचा है।
फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने अपने निवेशकों को 31,859.52 करोड़ रुपये का नुकसान दिया है।
बुधवार को इसका मार्केट कैप 66,872.07 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल 23 जुलाई को लिस्टिंग के दिन 98,731.59 करोड़ रुपये था।इसतरह पॉलिसीबाजार ने निवेशकों को 19,200.38 करोड़ रुपये का झटका दिया है।
यह शेयर पिछले साल 15 नवंबर को लिस्ट हुआ था और तब इसका मार्केट कैप 54,070.33 करोड़ रुपये था। अब यह घटकर 34,869.95 करोड़ रुपये रह गया है।
निवेशकों ने भारी मुनाफे की उम्मीद में इन टेक कंपनियों में निवेश किया था। जानकारों का कहना है कि इन कंपनियों ने अपना इश्यू प्राइस बहुत ज्यादा रखा था और अब इनमें करेक्शन हो रहा है।