झारखंड

दीपावली और छठ पर्व को लेकर हुई पलामू में शांति समिति की बैठक

मेदिनीनगर: Deepawali (दीपावली) और Chhath Puja (छठ पूजा) के मद्देनजर शुक्रवार को शहर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने कहा कि दीपावली व आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास पूर्वक सौहार्द के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन कई अहम निर्णय लिए हैं।

उन्होंने कहा कि पूजा घाट (Puja Ghat) तक आने जाने वाले सभी मार्गों पर तेज गति से वाहन चलाना मना रहेगा। अगर वाहन की गति तेज हुई तो वाहन जब्त कर लिया जाएगा।

सभी घाटों पर गोताखोर (Diver) तैनात करने का निर्देश दिया गया है। जिले में जो भी अग्निशामक वाहन (Fire Vehicle) हैं सभी में पानी भरकर तैयार स्थिति में रखने का निर्देश दिया गया है।

सभी घाटों पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेंगे

सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रभारी पदाधिकारी आपदा, सिविल सर्जन, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी नगर निकाय के अधिकारियों को अलर्ट (Alert) रहने को कहा गया है।

घाटों की साफ सफाई (Cleanliness) का दायित्व संबंधित नगर निगम को दिया गया है। सभी घाटों पर मेडिकल टीम (Medical Team) भी तैनात रहेंगे। सभी घाट पर रात्रि प्रहरी एवं NDRF की टीम तैनात रहेंगे।

बैठक में SDOP सुरजीत कुमार, एसई सुरजीत सिंह,शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा,महानगर दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी,उपाध्यक्ष नवीन तिवारी,बृजेश शुक्ला,रजनीश सिंह,हरिशंकर सिंह,मनीष भिवानिया, बीएम पांडेय, बब्लू गुप्ता,सतीश तिवारी, ललन सिन्हा, सतीश पांडेय, अनिल दूबे सहित काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker