SDM Jyoti : उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात PCS अधिकारी ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) लगातार विवादों में बनी हुई हैं। ज्योति की व्यक्तिगत जीवन पर खूब टिप्पणी कर रहे हैं।
ऐसे में एक वीडियो Social Media पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला आपने पति से लड़ते हुए दिखाई दे रही है। दोनों एक दुसरे के माता-पिता को भला बुरा बोल रहे है।
दावा किया जा रहा है कि ये महिला कोई और नहीं बल्कि ज्योति मौर्या हैं, जो अपने पति पर भड़की हुई हैं। हालाँकि हम इस बात की पुष्टि नही कर रहे।
SDM ज्योति का पति से विवाद
SDM ज्योति मौर्या के पति आलोक ने बताया है कि ज्योति ने 2020 में होम गार्ड के गाजियाबाद जिला कमांडेंट से दोस्ती की थी। दोनों की बातचीत से आलोक को शक हुआ और उसे दोनों की चैट मिल गई।
ने आरोप लगाया है कि ज्योति मौर्या उसे डरा और धमका रही हैं। वह हत्या (Murder) कर कमाडेंट से शादी करना चाहती है। हालांकि मामल सामने आने के बाद जांच चल रही है।
क्या बाते हैं विडियो में ?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला फोन पर बात कर रही है। इसी बीच उसका पति Video Record करते हुए पहुंच जाता है और दोनों में बहस शुरू हो जाती है।
पति-पत्नी के बीच हो रही बातचीत में दोनों एक दूसरे के मां-बाप को भी घसीटते दिखाई दे रहे हैं। महिला कह रही है कि मेरे मां-बाप, तुम्हारे मां-बाप की तरह नहीं जो झाडू लगाकर आगे नहीं बढ़े हैं।
SDM ज्योति और उनके पति का विडियो होने की आशंका
महिला कह रही है, ‘तेरा बाप तो ठेले वालों को भी नहीं छोड़ता, हम तो जमींदार लोग है।’ महिला कह रही है कि गंदी भाषा का प्रयोग करोगे तो गंदा सुनोगे भी।
महिला भी इस बातचीत का पूरा वीडियो भी रिकॉर्ड (Video Record) कर रही है। दावा किया जा रहा है कि यह बातचीत ज्योति मौर्या और उनके पति अलोक मौर्या के बीच की है। हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
महिला पीसीएस अधिकारी "ज्योति मौर्या" व पति "आलोक मौर्या" का ऑडियो वायल !! pic.twitter.com/hmmtU1XH8q
— Rajesh Kumar (@Rajesh40836671) July 3, 2023
क्या कहते है सोशल मीडिया पर लोग?
एक Twitter User ने लिखा, ‘PCS अधिकारी ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) और उनके पति चाहे जिस भी कारण से अलग हो रहे हैं, वह उन दोनों का व्यक्तिगत मामला हो सकता है।
परन्तु उनका यह कृत्य फिर किसी पति को हीरा ठाकुर बनने से रोकेगा, आने वाली पीढ़ी की लड़कियों को उनके सपने देखने और पूरे करने में अड़चनें पैदा करेगा।
’ एक अन्य ने लिखा, ‘ज्योति मौर्या ने आलोक मौर्या (Alok Maurya) के साथ जो किया उसका समाज पर एक बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। गली मोहल्ले में हर जगह यही चर्चाएं हो रही हैं कि बेटियों को पढ़ाओ मगर बहुओं को नहीं।’