दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर, SpiceJet Flight का ऑपरेशन रोकने की मांग

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में एक याचिका दायर कर SpiceJet की फ्लाइट का ऑपरेशन रोकने की मांग की गई है।

याचिका SpiceJet के उड़ान में पिछले दिनों तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद दायर की गई है। याचिका पर चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच कल (सोमवार) सुनवाई करेगी।

याचिका वकील राहुल भारद्वाज ने दायर की है। याचिका में पिछले दिनों SpiceJet के Flight में हुई घटनाओं का जिक्र किया है।

याचिका में मांग की गई है कि SpiceJet का ऑपरेशन ठीक से चल रहा है कि नहीं, इसकी जांच के लिए एक जांच आयोग (Commission of Inquiry) का गठन किया जाए।

स्पाइसजेट को तीन हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया

याचिका में मांग की गई है कि SpiceJet की फ्लाइट में गड़बड़ियों की वजह से कई यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने जान का डर सताने लगा और उन्हें सदमें के दौर से गुजरना पड़ा। इसके मुआवजे के तौर यात्रियों को उनका किराया वापस किया जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि 6 जुलाई को नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

19 जून से SpiceJet में आठ तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने के बाद ये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। DGCA ने स्पाइसजेट को तीन हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया था।

Share This Article