नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादास्पद बयान के मामले में नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।।
वकील अबु सोहेल और चांद कुरैशी ने अपनी याचिका में कहा है कि नुपूर शर्मा के बयान की वजह से हमारे महान राष्ट्र की छवि कलंकित हुई है।
याचिका में कहा गया है कि नुपूर शर्मा ने 27 मई को एक टीवी प्रोग्राम में डिबेट करते समय बतौर भाजपा प्रवक्ता इस्लाम धर्म का अपमान किया और पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
निष्पक्ष जांच करने की मांग
उन्होंने टीवी चैनल (TV Channel) पर भड़काऊ और सांप्रदायिक बयान देकर देश में तनाव का बीज बोया गया।
याचिका में कहा गया है कि नुपूर शर्मा के बयान संविधान की धारा 14, 15, 21, 26 और 29 का उल्लंघन करता है।
याचिका में कहा गया है कि शर्मा के बयान की वजह से हमारे महान देश की पूरी दुनिया में छवि धूमिल हुई है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच (Fair Investigation) का दिशानिर्देश जारी करने की मांग की गई है।