टेक्नोलॉजी

Philips ने लॉन्च किया तीन वेरिएंट में Android Smart TV, जाने इसकी खासियत 

Philips Android TV: Philips ने भारतीय बाजार में Android TV की Series Philips 7900 Ambilight Ultra-HD LED को लॉन्च किया है।
इसे तीन वेरिएंट 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में पेश किया गया है। इसमें 3840×2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है।
Philips launches Android Smart TV in three variants, know its specialty

आइए जानते हैं इस TV की खासियत

स्पेसिफिकेशन

Philips 7900 Ambilight Android TV में थ्री-साइड Ambilight एलईडी लाइट्स दी गई हैं, जो TV के पीछे लगी हुई हैं। यह लाइट्स गजब का इफेक्ट देती हैं। बता दें, Ambilight LED लाइट्स उसी कलर में चमकती हैं जो Colour की स्क्रीन पर दिख रहा होता हैं। ये लाइट्स रिमोट की मदद से कंट्रोल हो सकती है। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो इन लाइट्स को बंद भी कर सकते हैं।
Philips launches Android Smart TV in three variants, know its specialty
Philips 7900 Ambilight Android TV में अल्ट्रा एचडी एलईडी स्क्रीन दी गई है, जो 3840×2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है।
Philips 7900 Ambilight Android TV में हाई डायनामिक कंटेंट रेंज जैसे HDR10+, HDR10,HLG डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है।
Philips 7900 Ambilight Android TV में 20W का साउंड आउटपुट और डिस्प्ले में 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Philips launches Android Smart TV in three variants, know its specialty
Connectivity की बात करें तो इस टीवी में Bluetooth 5 और डुअल बैंड Wi-Fi के सपोर्ट की सुविधा है।
Philips 7900 Ambilight Android TV में नए स्टॉक एंड्रॉइड आधारित टीवी यूजर इंटरफेस है।
Philips 7900 Ambilight Android TV में गूगल प्ले स्टोर के मैन एप और स्ट्रीमिंग सर्विसेज को आसानी एक्सेस किया जा सकता है। टीवी के रिमोट में Google Assiantant और Built-in Google Chromecast का विकल्प भी दिया गया है।
Philips launches Android Smart TV in three variants, know its specialty

 कीमत

Philips 7900 Ambilight Android TV सीरीज को तीन साइज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसके 55 इंच मॉडल की कीमत 99,990 रुपये, 65 इंच मॉडल की कीमत 1,49,990 रुपये और 75 इंच मॉडल की कीमत 1,89,990 रुपये है। इस टीवी को Online e-commerce website, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और फिलिप्स सेल्स से खरीदा जा सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker