रांची : झारखंड हाई कोर्ट (High Court) में बुधवार को रांची रथ मेला आयोजन कराने की मांग को लेकर में दायर की गई जनहित याचिका पर आगामी 24 जून को सुनवाई होगी।
हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की खंडपीठ से आग्रह किया है।
अदालत ने अधिवक्ता धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) के आग्रह को स्वीकार करते हुए रथ मेला से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए 24 जून की तिथि मुकर्रर की है।
लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ त्योहार है रथ मेला
उल्लेखनीय है कि झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने एक जनहित याचिका दायर करते हुए उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी में होने वाले रथ मेला समेत क्रिकेट मैच, राजनीतिक सभाओं के आधार पर मेला से रोक हटाने की मांग की है।
याचिका में कहा गया कि यह मेला ऐतिहासिक होने के साथ-साथ हजारों लोगों के रोजगार से जुड़ा हुआ है।
प्रार्थी ने याचिका में कहा कि रथ मेला झारखंड (Jharkhand) के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ त्योहार है। इसलिए इसपर लगी रोक हटायी जानी चाहिए।