Piles Cure : बवासीर की समस्या से पाना चाहते है छुटकारा तो इस्तेमाल करें इन घरेलु तेलों का, जानें कैसे करें इस्तेमाल

News Aroma Media
2 Min Read

Piles Cure : बवासीर (Piles) की समस्या काफी दर्दनाक स्थिति उतप्पन करता है। बवासीर से पीड़ित व्यक्ति काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति से व्यक्ति को मल त्यागने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

यह समस्या मोटापे के कारण, खानपान की गड़बड़ी आदि के कारण हो सकती है। ऐसे में समय रहते बवासीर का इलाज जरूरी है। इस समस्या को दूर करने के लिए आयुर्वेद में कुछ तेल मौजूद हैं, जिनके इस्तेमाल से Piles की समस्या दूर हो सकती है।

Piles Cure: If you want to get rid of the problem of piles, then use these home oils, learn how to use them

आइये जानते जादुई आयुर्वेदिक तेलों में :

1 – लौंग के तेल

Piles Cure: If you want to get rid of the problem of piles, then use these home oils, learn how to use them

लौंग एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से बवासीर की समस्या को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप लौंग की कुछ बूंदों को प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से समस्या से राहत मिल सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

2 – पुदीने के तेल

Piles Cure: If you want to get rid of the problem of piles, then use these home oils, learn how to use them

पुदीना के तेल के इस्तेमाल से भी बवासीर की समस्या को दूर किया जा सकता है। बता दें कि इस तेल की कुछ बूंदें प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से न केवल बवासीर को दूर किया जा सकता है बल्कि सूजन को भी दूर किया जा सकता है।

3 – टी ट्री ऑयल

Piles Cure: If you want to get rid of the problem of piles, then use these home oils, learn how to use them

टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से भी बवासीर की समस्या को दूर किया जा सकता है। बता दें कि इस तेल की कुछ बूंदों का प्रभावित स्थान पर लगाएं। अगर आप चाहें तो टी ट्री ऑयल के साथ नारियल तेल को भी मिक्स करके लगा सकते हैं। ऐसा करने से बवासीर की समस्या से राहत मिल सकती है।

नोट – बवासीर की समस्या को दूर करने में कुछ तेल बेहद उपयोगी हैं। हालांकि इनका इस्तेमाल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

यह भी पढ़ें : Benefits Of Milk : दूध के साथ कभी ना खाएं ये चीजें, हो सकता है जान को खतरा 

Share This Article